नशा मुक्त भारत अभियान 2023 द्वारका न्यू अभिनव एजुकेशन समिति
द्वारका न्यू अभिनव एजुकेशन एंड रिसर्च समिति गुना के द्वारा आयोजन किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों से परिचित कराना और उन्हें सही मार्ग में आगे बढ़ाना है हमारे देश में आजकल लोगों में नशे की आदत काफी बड़ी मात्रा में देखी जा रही है। यहां तक की युवा वर्ग भी नशे की चपेट में कुछ इस प्रकार से आ रहा है कि उन्हें नशे के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता है। इसीलिए सरकार द्वारा लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को चालू किया गया है, जिसके अंतर्गत गवर्नमेंट लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए काफी प्रयास कर रही है, परंतु सिर्फ गवर्नमेंट ही नहीं बल्कि हमें भी इसमें सहयोगी बनना होगा। गवर्नमेंट काफी बड़े पैमाने पर नशा मुक्त भारत अभियान को फंडिंग दे रही है। इसके अलावा वह समय-समय पर बड़े-बड़े स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित सेमिनार भी आयोजित करवाती है और उसके जरिए लोगों को जागरूक करने का काम करती है ताकि लोग नशे से दूरी बनाकर रखें। इस अभियान के लिए गवर्नमेंट का प्रयास सिर्फ यही तक ही सीमित नहीं है। गवर्नमेंट के द्वारा सामान्य लोगों को नशे से बचाने के लिए तहसील लेवल, ब्लॉक लेवल और जिला लेवल पर भी विभिन्न प्रकार के गवर्नमेंट कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करवाए जाते हैं और इसके साथ ही संगोष्ठी तथा मीटिंग का भी आयोजन करवाया जाता है। गवर्नमेंट ने इस अभियान के अंतर्गत कुछ गवर्नमेंट एनजीओ और प्राइवेट एनजीओ के साथ भी साझेदारी की है और इस प्रकार यह सभी मिलकर के लोगों को नशे से बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं और लोगों को नशे के प्रति जागरुक कर रहे हैं। गुना से विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट