MP Breaking News: बेकाबू कार कुएं में गिरी, 7 की मौत
MP Breaking News: Uncontrolled car fell into a well, 7 died
आर्य समय संवाददाता भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हुई ईको वैन कुएं में जा गिरी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। एक महिला का शव कुएं से निकाल लिया गया है। क्रेन के जरिए ईको वैन नंबर MP09WC2452 को भी निकाला गया है।
घटना में घायल 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू कर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन की टक्कर से अपनी जान गंवाने वाला बाइक सवार गोबर सिंह आबाखेड़ी का रहने वाला था। वहीं, बचाव के लिए कुएं में उतरे एक ग्रामीण मनोहर सिंह की भी जान गई है।
हादसा जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे में रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर मौजूद हैं।