Jabalpur News: ग्राम बेलखेडा में आयोजित लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम निरस्त
Jabalpur News: The program of Ladli Bahana and Women's Conference organized in village Belkheda was cancelled
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रेश हादसे के बाद मध्य प्रदेश शासन ने ज्यादातर आयोजनों निरस्त कर दिया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि 13 जून को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में ग्राम बेलखेडा (तहसील शहपुरा) में आयोजित लाडली बहना एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विमान दुर्घटना में दिवंगतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार 13 जून को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से मैं हताश हूँ और पूरा देश भी दुखी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख इस घड़ी में परमात्मा से सभी नागरिकों को संबल प्रदान करने की कामना भी की है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
