Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में लगी आग

Jabalpur News: Fire broke out in the mental illness department of Netaji Subhash Chandra Bose Medical College-Hospital

Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में लगी आग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,जब विभाग के सेमीनार कक्ष में अचानक आग लग गई। इस दौरान एसी में तेज धमाका होना भी बताया जा रहा है।

धमाके की आवाज सुनते ही मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और सभी दौड़कर बाहर की ओर भागे। घटना उस समय हुई जब मानसिक रोग विभाग प्रमुख डॉ. रायचंदानी अपने कक्ष में मरीजों की जांच कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक एसी में विस्फोट हुआ और कमरे में घना धुआं भर गया। कुछ ही पलों में धुआं पूरे मानसिक विभाग के सेमीनार कक्ष में आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कक्ष में रखे फर्नीचर और मशीनें जलकर खाक हो गई थी।गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि आग लगने के समय ही सेमीनार कक्ष में क्लास लगने वाली थी। जुनियर डॉक्टर पहुंचते उसके पहले ही शार्ट सर्किट से आग लग गई।

हालांकि,अचानक हुई इस घटना से मरीजों और स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया था। इस सम्बंध में मानसिक विभागाध्यक्ष डॉ रायचंद्रानी से बात करने पर उन्होंने ने घटना होने की बात तो स्वीकारी, लेकिन आगे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इस सम्बंध में अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा से मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DILaWTQMtZP/?igsh=Mnhxa2x0a2ZtbmZw