Jabalpur News: ट्रक में फंसे बाइक सवार को आधा किलोमीटर तक घसीटा, टुकड़ों में बंटा शव
Jabalpur News: Bike rider trapped in truck dragged for half a kilometer, body torn into pieces
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रविवार की देर रात बरेला शारदा मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट बाइक सवार युवकों को वाहन चालक आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं शव कई टुकड़ों में बंट गया। वहीं दूसरे युवक की हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरेला शारदा मंदिर के समीप मंगलायतन विश्वविद्यालय के सामने मंडला की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर लगते ही एक युवक तो उछल कर दूर जा गिरा, जबकि दुसरा युवक ट्रक में फंस गया।
थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मूलत: हरियाणा का रहने वाला कुलदीप तनवीर और उसका दोस्त पोस्ट आफिस में काम करते थे और वर्तमान में बीजाडांडी में रह रहे थे। बीती रात तनवीर और उसका दोस्ता बाइक से किसी काम से मनेरी जा रहे थे।
तभी मंगलायतन विश्वविद्यालय के समीप मंडला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीजे 02 वीवी 9086 के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तनवीर का साथी तो उछलकर दूर गिरा लेकिन वह ट्रक में फस गया।
इसके बाद करीब आधा किलोमीटर तक चालक ने ट्रक नहीं रोका, जिससे तनवीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DOCvvzsgRXC/?igsh=MWFyZ3luNm1nbWlubQ==