Jabalpur News: बदमाश ने पार्षद की पकड़ी काॅलर, समर्थकों ने घेरा थाना
Jabalpur News: The miscreants arrested the caller, the miscreants had surrounded him
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तिलवारा थानाक्षेत्र के क्रेशर बस्ती में रहने वाले बदमाश प्रवृत्ति के एक युवक ने क्षेत्रीय पार्षद के साथ धक्का-मुक्की कर दी। जिसके बाद पार्षद और उनके समर्थकों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पार्षद अनुपम जैन ने बताया कि क्रेशर बस्ती में रहने वाला साहिल नाम का लड़का कुछ लोगों को अवैध कब्जे करके वहां स्थापित करवा रहा है। साथ ही वहां रहने वाली महिलाओं से अभद्रता करता है। इस बात की जानकारी लगी तो मैंने जाकर विरोध जताया। लेकिन साहिल अपनी गलती मानने की जगह विवाद कर धक्का-मुक्की करने लगा। जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग थाने पहुंचे और साहिल पर कार्रवाई की मांग की है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
