Jabalpur News: जबलपुर में सबसे ज्यादा कुंडम तो सबसे कम बरसात बरगी में हुई, आंकड़ा 540 मिमी पर पहुंचा
Jabalpur News: The maximum rainfall in Jabalpur was in Kundam and the least in Bargi, the figure reached 540 mm
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। इस बार मानसून जमकर मेहरबान है। जिले में जब से मानसून सक्रिय हुआ है तब से लेकर आज तक एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा जब बारिश रिकॉर्ड न की गई हो। मौसम विज्ञान विभाग में इस बार प्रत्येक दिन बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि पहले के सालों में एक दिन पानी गिरने के बाद दो दिन से दो सप्ताह तक का लंबा अंतराल भी देखा गया है। इस बार रोज थोड़ा बहृुत पानी गिर ही रहा है।
इससे मौसम खुशगवार हो गया और उमस भरी तीखी गर्मी से निजात मिली हुई है। जबकि गए साल में जिस दिन पानी गिरा तो भारी बारिश हुई और फिर लंबे अंतराल में उमस भरी तीखी गर्मी झेलते आए हैं शहरवासी। इस बार एक तो गए साल से अब तक करीब ढा़ई गुनी बरसात हुई है, बल्कि खेती-किसानी को भी अच्छा मौका मिला है। जिले की औसत बारिश को देखा जाए तो इस बार अब तक 539.9 मिलीमीटर (21.25 इंच) पानी गिर चुका है, जबकि गए साल 2024 में 13 जुलाई की सुबह 8.30 बजे तक 220.2 मिलीमीटर(8.66 इंच) पानी गिरा था।
जिले में स्थापित किए गए 10 वर्षामापी केंद्रों से लिए गए आंकड़ों में इस बार अब तक सबसे अधिक पानी कुण्डम में 727.7 मिलीमीटर (28.64 इंच) दर्ज हुआ जबकि सबसे कम बारिश 450.1 मिलीमीटर (17.72 इंच) बरगी में रिकॉर्ड की गई। शहर में अब तक 22.25 इंच ग्रामीण क्षेत्रों के इतर शहर में इस बार 1 जून से 13 जुलाई की सुबह तक 564.4 मिलीमीटर (22.25 इंच) पानी गिरा है। जबकि गए साल 2024 में 245.5 मिलीमीटर (9.66 इंच) पानी गिरा था। मौसम विदों ने अगले 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है।