Jabalpur News: आईएसबीटी बस स्टैंड शराब दुकान पर पत्थराव, मैनेजर कोमा में...सीसीटीवी फुटेज आए सामने
Jabalpur News: Stone pelting at ISBT bus stand liquor shop, manager in coma... CCTV footage surfaced
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गत रविवार की रात एक फिर शहर की एक शराब दुकान पर हमला हो गया। जिसमें 8 से 10 बदमाशों ने पत्थराव कर दिया, इस घटना में शराब दुकान के मैनेजर को गंभीर चोट आई है, जिसे कि इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।जहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने नागपुर रेफर कर दिया गया है।यह हमला उस समय हुआ जब मैनेजर दुकान के बाहर खड़े हुए था।
अचानक हुए हमले में पत्थर और खाली शराब की बोतल सिर पर लगी है, जिसके चलते शराब दुकान मैनेजर के सिर पर गंभीर चोट आई और अस्पताल पहुंचने तक में वह कोमा में चला गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इसके पहले बरेला में भी शराब ठेकेदार के आफिस में हमला हो चुका है। सभी विवादों के पीछे मुख्य कारण अवैध शराब बिक्री को बताया जा रहा है। विजय नगर थाना के आईएसबीटी बस स्टैंड के पास शराब दुकान है, जहां पर कि 50 वर्षीय दिलीप सग्गू मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। रविवार की रात करीब साढ़े 9 बजे अचानक ही 8 से 10 लड़के शराब दुकान में पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे।
दुकान के काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने उन्हें मालिक या फिर मैनेजर से बात करने की बात कही। इतना सुनते ही बदमाश दिलीप सग्गू के पास पहुंचे, जो कि दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। बदमाशों ने विवाद करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। करीब 5 मिनट तक कई बार पत्थर और शराब की बोतल दुकान में फेंकी गई, जिसमें एक बड़ा पत्थर सीधे दिलीप के सिर पर जाकर लगा, जिसके चलते वो वहीं पर गिर गए।
पथराव करने के बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद साथी कर्मचारी घायल मैनेजर को इलाज के लिए दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए, नागपुर रेफर कर दिया। दुकान में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि मदन नाम का व्यक्ति दुकान के पास अवैध अहाता चलाता है, जो कि आए दिन विवाद करता था। कई बार ऐसा भी हुआ कि शराब खरीदने आने वाले लोगों से भी मदन की मारपीट हुई थी।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए है, शराब दुकान संचालक की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने 8 से 10 लड़कों के खिलाफ मारपीट और लूट जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है। सीएसपी भगत सिंह गठोरिया ने बताया कि देर रात को शराब दुकान में पथराव हुआ है, जिसके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी गई है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DKrhM7uBpjl/?igsh=YjhmdXBseGEycGsy
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
