Jabalpur News: रज्जाक के हिस्ट्रीशीटर बेटे सरफराज को लेकर घर पहुंची पुलिस, तलाशी जारी
Jabalpur News: Police reached home with Razzaq's history-sheeter son Sarfaraz, search continues
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सिवनी से गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे सरफराज को लेकर आज पुलिस उसके नया मोहल्ला स्थित घर पहुंची। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। दरअसल, रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पुत्र सरफराज और फरार सरताज के सभी लंबित प्रकरणों की फाइल पुलिस ने खोल ली हैं।
पुलिस गिरफ्त में आए सरफराज से रिमांड पर चल रही पूछताछ के बीच पुलिस-प्रशासन ने दोनों भाईयों के नाम की अवैध संपत्ति के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। सरफराज के साथ पकड़े गए महमूद, अजहर और सज्जाद के संबंध में भी पुलिस परिवारिक और संपत्ति से संबंधित पूछताछ कर रही है।
गौरतबल है कि अपहरण, धमकी, धोखाधड़ी सहित अन्य दर्ज मामलों में फरार अब्दुल रज्जाक के बेटे सरफराज को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए साथियों के साथ 2 दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया हुआ है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
संभवत: सोमवार को पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सरफराज की पुन: रिमांड के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा किए जा रहे अधिकांश सवालों के जवाब सरफराज नहीं दे रहा है। शुक्रवार को प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस की टीम ने सुप्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में रेड कार्रवाई करते हुए दस्तावेज जप्त करते हुए सेंटर को सील कर दिया है।