Jabalpur News: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर निकले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Jabalpur News: Police lathicharged NSUI workers who came out demanding student elections

Jabalpur News: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर निकले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बुधवार को छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजनीं पड़ी। वहीं 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, शहर के टाउन हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट की ओर निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घंटाघर में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। कार्यकर्ता आगे बढ़ने के लिए बैरिकेड पर चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें खींचकर नीचे उतारा। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि छात्र अपने संवैधानिक अधिकार की बात भी नहीं कर पा रहे हैं। आशुतोष चौकसे का कहना है कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव नहीं होने देना चाहती है। जबकि प्रदेश के सभी महाविद्यालय और कॉलेज छात्रों से चुनाव का शुल्क वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का संवैधानिक अधिकार है। इसे दबाना लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार करने जैसा है और सरकार इस मांग पर जानबूझकर ध्यान नहीं दे रही है।

NSUI जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनावों से घबराई हुई है और चुनाव आयोग को दबाव में लेकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। वोट चोरी, चुनाव स्थगन और छात्रों के मताधिकार से खिलवाड़ भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से किया गया षड्यंत्र है। NSUI ने कहा कि यह न केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है बल्कि लोकतंत्र की आत्मा को आहत करने वाला कदम भी है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/uhNxTl_DR6g

NSUI पदाधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल जबलपुर तक सीमित नहीं रहेगा। यदि सरकार ने शीघ्र ही छात्र संघ चुनावों की बहाली का निर्णय नहीं लिया, तो यह संघर्ष पूरे मध्यप्रदेश में फैलाया जाएगा। प्रत्येक जिले में छात्र सड़क पर उतरेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली के लिए निर्णायक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे,जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रतिक गौतम, राष्ट्रीय सचिव करण तामसेतवर, अर्पित मिश्रा, अमित मिश्रा, सागर शुक्ला, सौरभ गौतम, साहिल यादव, अदनान अंसारी, सक्षम यादव, एजाज अंसारी, नीलेश महर, मो अली ,राहुल यादव, राहुल रजक, अनुराग शुक्ला, सैफ मंसूरी, अनुज यादव, अपूर्व केशवानी, पुष्पेन्द्र गौतम, अचलनाथ, वाजिद, शाहनवाज, अमन कुशवाहा, हर्ष लोधी, रितेश सिंह, ध्रुव पासी, राजेश श्रीपाल सहित भारी संख्या मे छात्र उपस्थित थे ।