Jabalpur News: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में एनएसयूआई ने सीएम का जलाया पुतला
Jabalpur News: NSUI burnt the effigy of CM in protest against the FIR lodged against Congress President Jitu Patwari

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर के विरोध शनिवार को जबलपुर के मालवीय चौक पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।इस दौरान एन एस यू आई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतले को लेकर खींचतान भी हुई।
एन एस यू आई कार्यकर्ताओं का कहना था कि सत्ता के इशारे पर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लगातार दलितों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों की बुलंद आवाज उठाई जा रही है। जब-जब उन्होंने जनता के हित में सशक्त रूप से अपनी बात रखी है, तब-तब भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने और उन्हें दबाने का प्रयास करती रही है।
खबर से सम्बंधित वीडियो -
इसी क्रम में, 27 जून को अशोकनगर जिले के मुगावली में भाजपा के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जीतू पटवारी जी के खिलाफ एक निराधार एफआईआर दर्ज की, जो न केवल निंदनीय है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। इस एफआईआर के खिलाफ जबलपुर जिले में NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें NSUI प्रदेश महासचिव नीलेश माहर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया, और यह स्पष्ट किया कि NSUI अपने नेताओं के सम्मान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव नीलेश माहर, राष्ट्रीय सचिव कारण तामसेतवर ,कौशल यादव,अमित मिश्रा,अपूर्व केसरवानी,यश सोनी,पीयूष राव, कृष्ण मराठा,अंशुल बर्मन,कृष्णा आनंद,शुभम खटीक,राजहंस सराफ,प्रथम साहू,अनुज यादव,प्रतीक शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l