Jabalpur News: गौर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत 1 गंभीर

Jabalpur News: Horrific road accident in Gaur, two dead, 1 serious

Jabalpur News: गौर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत 1 गंभीर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गुरुवार की दोपहर गौर चौकी के अंतर्गत बरेला- नागपुर हाइवे में नगर निगम की 30 पीली बिल्डिंग के पास में तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक MP15 HA 5990 के चालक ने मिक्सचर मशीन लेकर जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक MP19-GA-5933 को जोरदार टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराया।

बताया जाता है कि पिकअप सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे व्यक्ति को गंभीर अवस्था में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक का तेज रफ्तार में था, वहीं दुर्घटना के दौरान काफी तेज बारिश भी हो रही थी। दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा और गौर चौकी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

अपडेट - दो मृतकों की पहचान बैतूल जिले के शाहपुर के रहने वाले दीपक गोस्वामी और प्रताप के रूप में हुई है। वहीं तीसरा युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसकी पहचान अरविंद पटेल सिवनी जिले के छावला गांव के रूप में हुई।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए 

https://www.instagram.com/reel/DLpRxWXBd6w/?igsh=cnBvMnEwYWZ6MjEy