Jabalpur News: डी-मार्ट के गेट पर आशीर्वाद देने झुका और जेब से पर्स निकाल लिया
Jabalpur News: He bowed down to bless at the gate of D-Mart and took out his wallet from his pocket

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोराबाजार थानांतर्गत डी-मार्ट गेट नंबर दो के पास एक शातिर चोर ने एक व्यक्ति के जेब से पर्स निकाल लिया और उसे भनक तक नहीं लगी। चोर के जाने के बाद जब व्यक्ति का ध्यान जेब की तरफ गया तो उसके होश उड़ गए और उसने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पिंक सिटी बिलहरी में रहने वाले ईश्वरी खत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सामान खरीदने के लिए पैदल डी-मार्ट गया था। सामान लेने के बाद जब गेट नंबर 2 से बाहर निकल रहा था तभी एक एक्टिवा में दो लड़के वहां पहुंचे और पीछे वाला उतरकर उसके पैर छूते हुए बोला कि चाचा मेरे घर में लड़का हुआ है, मुझे आशीर्वाद दो।
ईवरी ने उसे आशीर्वाद दिया तो वह बोला कि ऐसे नहीं दोनों हाथों से आशीर्वादा दो। इसके बाद वे दोनों लड़के वहां से निकल गए। थोड़ी देर बाद ईवरी ने जब जेब चैक किया तो पर्स गायब था, इसके बाद उसे पूरा माजरा समझ आ आया। पर्स में 6 हजार रुपए नगद, गाड़ी की आरसी, आधारकार्ड सहित कई अन्य जरु री कागजाज थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।