Jabalpur News: 11 केवी लाइन में सुधार कार्य कर रहे बिजली कर्मी को लगा करंट, मौत
Jabalpur News: Electricity worker doing repair work on 11 KV line got electrocuted and died
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तिलवारा थानांतर्गत शास्त्री नगर में सुधार कार्य कर रहे लाइन मैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना 16 जून मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की है जब शास्त्री नगर क्षेत्र में 11 केवी विद्युत लाइन में सुधार कार्य चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मजीठा तिलवारा में रहने वाला पुष्पेंद्र चढ़ार (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुरवा विद्युत केंद्र में आउटसोर्स पर कार्य करता है। जो कि शास्त्री नगर में फॉल्ट की सूचना मिलने पर जेई के निर्देश पर सुधार कार्य करने पहुंचा, जहां उसे करंट लगा और वह घायल होकर नीचे गिरा।
उसके साथी आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइन में कार्य करते समय अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे पुष्पेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना ने बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
