Jabalpur News: मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, पैदल जा रहे बुजुर्ग के चपेट में आने से मौत
Jabalpur News: Car overturned while trying to save a motorcyclist, an elderly man walking on foot died after being hit by a car
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के निगरी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भैयालाल धुर्वे के रूप में हुई है। दुर्घटना में कार चालक भी घायल हो गया।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक मोपेड सवार सड़क पर सामने से आ रही गाड़ी को देखकर घबरा गया और उसने अचानक ब्रेक लगा दिए।
इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त सड़क किनारे चल रहे भैयालाल धुर्वे कार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
