Jabalpur News: कटनी के सराफा व्यवसाई दंपती की गोसलपुर में पलटी कार, मौत
Jabalpur News: Car of Katni's bullion trader couple overturned in Gosalpur, death
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। बुधवार की दोपहर गोसलपुर थाना अंतर्गत राम नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार दंपती बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दंपती कटनी के रहने वाले थे।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि कटनी के सराफा व्यवसाई मनोज कस्तवार और उनकी पत्नी किसी कार्य से जबलपुर आए थे। आज दोपहर 12 बजे के करीब उक्त दंपती की नई स्विफ्ट कार क्रमांक MP 21 CB 1645 उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब वे वापस कटनी लौट रहे थे।
कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे गढ्डे में जा समाईं।कार सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच, शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी रफ्तार में थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
इधर,व्यवसायी मनोज कस्तवार और पत्नी की दर्दनाक मौत की खबर जैसे ही कटनी पहुंची तो वहां मातम छा गया।, घटना से लोग स्तब्ध रह गए, वहीं सराफा बाजार में दुकानें बंद हो गई।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DIgWxR_hdyD/?igsh=MWRhYjIwcTV1ZXZ3Ng==
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
