Jabalpur News: कैंट बोर्ड कर्मियों पर हमला करने वाले वजीउद्दीन के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, महावीर कंपाउंड का मामला
Jabalpur News: Bulldozer will be run on the illegal construction of Wajiuddin who attacked Cantt Board personnel, case of Mahavir Compound
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कैंट बोर्ड के कर्मचारियों पर हमला करने वाले महावीर कंपाउंड निवासी वजीउद्दीन के अवैध निर्माण पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी हैै। कैंट बोर्ड की प्रभारी सीईओ ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए बल मुहैया कराने की मांग की है। कैंट बोर्ड इस मामले में सख्त कार्यवाही करने की मंशा के साथ प्लानिंग कर रहा है,ताकी अवैध निर्माण करने वालों को स्पष्ट संदेश दिया जा सके। सूत्रों की माने तो कार्यवाही सोमवार को ही अंजाम दी जा सकती है। हालांकी उस दिन शहर में वीआईपी मुमेंट होने की बात भी कही जा रही है। लेकिन बोर्ड अपने स्तर पर पूरी तैयारी करके के बैठ है।
क्या है मामला- उक्त पूरा मामला बंगला नंबर 44 महावीर कंपाउंड से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि कंपाउंड की खुली जमीन पर वजीउद्दीन आत्मज स्व.नज्मउद्दीन द्वारा मकान बनाया जा रहा है। जिसको लेकर अधिनियम 2006 की धारा 248(1) के अंतर्गत नोटिस1 मई कैंट बोर्ड द्वारा दिया गया था, लेकिन वजीउद्दीन द्वारा नोटिस के पालन नही किया गया। उल्टा ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा कर दूसरी मंजिल तानना शुरू कर दिया। जब कैंट बोर्ड के अमले ने काम रोकने के निर्देश दिए तो अवैध निर्माण कर्ता ने उन पर हमला बोल दिया।
पुलिस को दी शिकायत - अवैध निर्माणकर्ता द्वारा हमला किए जाने के मामले में कैंट बोर्ड सीईओ द्वारा पुलिस को भेजी लिखित शिकायत गई है। जिसमें 15 मई की शाम हुए घटनाक्रम का विस्तृत विवरण के साथ बोर्ड के ड्राफ्ट्समैन नितेश पटेरिया व चौकीदार सुशील कल्याण पर हमला करने वाले वजीउद्दीन एवं उनकी पत्नी के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में प्रकरण दर्ज करने को कहा गया है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
