Balaghat News: जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर के डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते पकड़ा

Balaghat News: Jabalpur Lokayukta team caught Additional Collector's data entry operator taking bribe

Balaghat News: जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर के डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते पकड़ा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट। बालाघाट कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त पुलिस की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर अपर कलेक्टर के डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेंद्र कुमार मस्करे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई कटंगी में संचालित लोक सेवा केंद्र के आधार आईडी शुरू करने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद की गई।

शिकायतकर्ता मेहर सुलखिया ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि राजेंद्र कुमार मस्करे ने उनके लोक सेवा केंद्र की आधार आईडी चालू करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और मस्करे को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जबलपुर लोकायुक्त की इस कार्रवाई में शामिल आठ सदस्यीय दल ने कलेक्टर कार्यालय में त्वरित और गोपनीय रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद राजेंद्र कुमार मस्करे को हिरासत में ले लिया गया है, और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस छापेमारी से कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई। लोकायुक्त पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस रिश्वतखोरी में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस घटना ने जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है।