मोदी विजन की झाड़ू से आज पूरा देश स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है.......
_______ मोदी विजन की झाड़ू से आज पूरा देश स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है....... _______ पीएम मोदी की झाड़ू विजन से ही इंदौर बना देश की स्वच्छता की राजधानी: कृषि मंत्री कमल पटेल _______ इंदौर /भोपाल ।कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब के तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सम्मेलन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले की प्राचीर से झाड़ू हाथ में लेते हुए स्वच्छता अभियान का संदेश देकर निकले थे। तब लोगों को और मीडिया को यह बात बहुत छोटी लगी थी। मैं आज इंदौर में हूं। आपके बीच हूं। मैं आपको क्या बताऊं ? आप सबको जानकारी है कि इंदौर आज देश की स्वच्छता की राजधानी है। इंदौर का स्वच्छता राजधानी बनना वही लाल किले की पीएम मोदी की छोटी बात है। जो …