MP NEWS: संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की आयु में निधन
MP NEWS: Saint Siyaram Baba passes away at the age of 110
आर्य समय संवाददाता भोपाल। संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बाबा ने बुधवार मोक्षदा एकादशी पर बुधवार सुबह 6:10 बजे अंतिम सांस ली। श्रद्धेय बाबा जी ने जीवन पर्यंत रामायण का पाठ करते हुए समाज को धर्म, भक्ति और सदाचार का संदेश दिया, उनका सम्पूर्ण जीवन मानवता, धर्म और नर्मदा मैया की सेवा में समर्पित रहा।देश भर में उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। संत सियाराम बाबा पिछले एक सप्ताह से निमोनिया से पीड़ित थे।अंतिम कर्म मां नर्मदा तट पर शाय 4 बजे भट्यान तट पर होगा।