कहां है शम्मी? जिसने बेहोशी की हालत में आरपीएफ जवान प्रमोद को ट्रेन से फेंका जानिए

आरपीएफ के दो जवानों की हत्या में 13 आरोपियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। इनमें सात गिरफ्तार हो चुके हैं और एक मुठभेड़ में देर हो चुका है। मुख्य आरोपियों में शम्मी उर्फ गांधी शामिल है।
इसने आरपीएफ जवान प्रमोद के बेहोश होने के बाद पैर से मारा था और साथियों के साथ प्रमोद को गेट तक लाया और झुलाते हुए चलती ट्रेन से फेंक दिया था। पुलिस ने इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, पुलिस शम्मी समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरपीएफ के दो सिपाही जावेद खान और प्रमोद 19 अगस्त को बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान तस्करों ने दोनों जवानों को निर्ममतापूर्वक पीटकर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। जांच में जुटे अधिकारियों के मुताबिक कुचमन में तस्करों के चेन पुलिंग करने के दौरान ट्रेन में चढ़ने वाला शम्मी उर्फ गाधी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
मोहम्मद जाहिद भी चेन पुलिंग के दौरान ही ट्रेन में चढ़ा था। हत्याकांड की जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सिपाही जावेद और प्रमोद के विरोध करने और अगले स्टेशन पर पकड़वाने की बात जाहिद और शम्मी को नागवार लगी थी।दोनों ने गाली देते और चोर-चोर कहते हुए आरपीएफ जवानों से झगड़ा शुरू कर दिया था। इसके बाद अन्य तस्करों पंकज, विनय, प्रेम आदि को भड़का कर मारने के लिए उकसाया थे।जांच में जुटे एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने दोनों जवानों के मोबाइल छीन लिए थे। बेल्ट से इस कदर पिटाई की थी कि प्रमोद बेहोश हो गए थे, जबकि जावेद ट्रेन के गेट को पकड़कर लटक गए थे। कपड़े उतारने के बाद जाहिद ने जावेद को पैर से मारकर चलती ट्रेन से नीचे फेंका था।
वहीं साथियों के साथ शम्मी प्रमोद को घसीटते हुए गेट तक लाया था। इसके बाद किसी ने हाथ तो किसी ने पैर पकड़कर प्रमोद को चलते ट्रेन से फेंक दिया था। पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर मोहम्मद जाहिद पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।फुलवारी शरीफ पटना बिहार निवासी शम्मी के अलावा चार अन्य हत्यारोपियों को भी चिह्नित कर पुलिस तलाश कर रही है। जांच में सभी अज्ञात आरोपियों के नाम सामने आ गए आए हैं।