मध्यप्रदेश, के जबलपुर में 94 कन्याओं का विवाह करा चुकी सोनिया वाकुलकर
वैसे देखा जाए तो आज का समय कई गरीब माता-पिता के लिए। अपनी बेटियों का विवाह करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लगता है । जिसका घर गरीबी से घिरा हुआ है ।उसके घर अगर लड़की होती है तो मानो माता पिता को उसके जन्म से ही उसके पढ़ाई और विवाह की चिंता सताने लगती हैं। परंतु कहीं ना कहीं आज के जमाने में भी देवदूत के रूप में कोई ना कोई मदद करते हैं। यह पुण्यभूमि भारतवर्ष हैं। ऐसा यहां कुछ जबलपुर में भी देखने को मिलता है। और इससे समाज में एक विशेष संदेश जाता है। सौ.का. अंजना पिता स्वर्गीय सुमेरा चक्रवर्ती , स्वर्गीय माता राधाबाई चक्रवर्ती संग वर आकाश सुपुत्र दुर्गा प्रसाद बसंत नगर निर्धन कन्या का विवाह संपन्न होने जा रहा है। कहते हैं,ना कन्या दान महादान कहलाता है। तिनका तिनका जोड़कर जब मां-बाप अपनी लाडली बिटिया को विदाई देने के लिए तैयारी करते है। बहुत सारे अरमान सजाते हैं । जिन कन्याओं के माता-पिता ना हो उन बेटियों के लिए कुछ समाज के अच्छे लोग आगे आते हैं ।और ऐसे कार्यों में मदद करते हैं। सब के सहयोग से बेटी की विदाई कराई जाती है ।उसका फल कहीं ना कहीं मिलता है। जिन कन्याओं के माता-पिता नहीं है उन सभी कन्याओं के लिए सुश्री सोनिया वाकुलकर नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उनके पास जब भी कोई ऐसा विषय आता है। कि निर्धन कन्या का विवाह करना है और उसमें क्या सहयोग कर सकते हैं ।आप तब वह विवाह से जुड़े हुए प्रत्येक पहलुओं को जानकर, विवाह से संबंधित चर्चा कर ,5 लोगों से सहयोग प्राप्त कर ,संबंधित सामग्री एकत्रित कर, प्रदान करती हैं। प्रत्येक कन्या के विवाह में शादी की सामग्री राशन आदि ,अलमारी, दीवान ,कूलर ,बर्तन ,पंखा , कपड़े, गैस चुला ,कम्मल ,चादर तकिया , गद्दा ,ड्रेसिंग टेबल साड़ी जुटा कर कन्या विवाह सभी के सहयोग संपन्न हुआ ।इन सब ने किया सहयोग डॉक्टर स्वामी देवस्वरूपानंद उज्वल भारत अभियान , सुरेश खत्री भरत तिवारी, सुरेंद्र अग्रवाल त्रिपुरी वूमेंस क्लब की अध्यक्ष सुनैना जयसवाल प्रीति गुप्ता सुनीता तिवारी सरिता साहू श्वेता गुप्ता आदि ने किया। जबलपुर से ऋषभ रजक की रिपोर्ट