दूसरी बार सिद्धारमैया ने कर्नाटक में cm पद की शपथ ली डिप्टी बने डीके शिव कुमार

दूसरी बार सिद्धारमैया ने कर्नाटक में cm पद की शपथ ली डिप्टी बने डीके शिव कुमार आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली सिध्दारमैया ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस की सरकार बन गई राज्यपाल थावरचंद गहलोत गहलोत ने दोपहर 12:30 बजे उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके बाद, डीके शिव कुमार ने इकलौते डिप्टी cm के तौर पर शपथ ली डॉ जी परमेश्वर ,केएच मुमियप्पा,केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल को केबिनेट मंत्री बनाया गया सतीश जारकीहोली, प्रियंका खड़गे (मिल्लकार्जुन खड़े के बेटे) रामालिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान मैं भी मंत्री पद शपथ ली 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की नतीजे आए थे कांग्रेस ने 224 सीटें मैं से 135, BJP ने 66 और JDS 19 सीटों पर जीत हासिल की थी नतीजे आने के बाद कांग्रेस में cm पद को लेकर आज दिन तक मंथन चलता रहा सिध्दारमैया ड…

https://www.youtube.com/watch?v=TpRya4d-GEc