शनि जयंती और वट सावित्री अमावस्या आज पति की लंबी आयु के लिए वटवृक्ष की महिलाओं ने पूजा अर्चना की

शनि जयंती और वट सावित्री अमावस्या आज पति की लंबी आयु के लिए वटवृक्ष की महिलाओं ने पूजा अर्चना की शुक्रवार को शनि जयंती और वट सावित्री अमावस्या का एक साथ सहयोग होने पर शहर में कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं सुबह से ही शनि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है वहीं महिलाएं वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने पहुंचे E/8 भारत नगर अरेरा कॉलोनी मैं स्थित मंदिर के परिसर में लगे वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने के लिए शहर की सौगंध महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचे जिन्होंने अपने पति की लंबी उम्र अखंड सौभाग्य फल प्राप्त करने के लिए पूजा अर्चना की माया तिवारी सविता तिवारी संध्या परिहार रामा पवार ने बताया यह पूजा पति की दीर्घायु के लिए की जाती है वही शनि जयंती पर शहर के शनि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हवन किया भगवान को तेल तिल और प्रसाद अर्पित किया भोपाल से रजनी सिंह राजपूत की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=H5HlsQpvdGo