दमोह में ट्रक-ऑटो की टक्कर में नौ की मौतें, मिट गया पूरा परिवार, तस्वीरें देखकर कांप जाएगी रूह

दमोह में ट्रक-ऑटो की टक्कर में  नौ की  मौतें, मिट गया पूरा  परिवार, तस्वीरें देखकर कांप जाएगी रूह

शराब के नशे में एक ट्रक चालक ने बीते मंगलवार को दमोह जिले में 10 जिंदगियों को कुचल दिया। नशे में चूर चालक ने बांदकुपर रोड पर एक ऑटो को टक्कर मार दी। चालक इतने नशे में था कि उसे कुछ होश ही नहीं था कि उसने क्या किया है, वह नशे में बुदबुदा रहा था कि क्या मेरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया? इस हादसे में कल मंगलवार को सात मौतें हुईं थी, अब मौतों की संख्या नौ पहुंच गई है। हादसे के समय ऑटो में 10 लोग सवार थे, एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 

कब, कहां और कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार दमोह कटनी स्टेट हाईवे पर देहात थाना में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को रौंद दिया। घटना के समय ऑटो में सवार गुप्ता परिवार के 10 लोग जागेश्वर धाम बांदकपुर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक सीधा ऑटो पर चढ़ गया। 22 साल का ट्रक चालक नीरज लोधी शराब पीकर ट्रक चला रहा था। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की ही मौके पर मौत हो गई। ट्रक के नीचे फंसे ऑटों और उसमें में फंसे लोगों को निकालने के लिए दो जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी, इसके बाद भी चकनाचूर हो चुके ऑटो से शव नहीं निकल पाए। ऐसे में कटर से ऑटो को काटकर शव निकाले गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जबलपुर रेफर किया, जहां मंगलवार देर रात और बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई।

क्या ट्रक का एक्सीडेंट हो गया?

दमोह पुलिस के अनुसार चालक नशे की हालत में ट्रक लेकर दमोह से बांदकपुर की ओर जा रहा था। उसने इतनी शराब पी रखी कि उसे होश ही नहीं था कि उसने क्या किया है। वह नेश में बार-बार बुदबुदा रहा था कि क्या ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। जिला कलेक्टर ने ट्रक का फिटनिश, परमिट और रजिस्ट्रेशन भी निलंबित कर दिया है। 

हादसे में अब तक इनकी हुई मौत

साक्षी पिता राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पिता राम चरण गुप्ता, गायत्री गुप्ता, आलोक गुप्ता, शिवा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, गीता गुप्ता और मोहित गुप्ता की मौत हो गई है।  महेंद्र और मोहित जुडंवा भाई थे। मां के साथ दोनों भाई भी इस हादसे की भेंट चढ़ गए। हादसे में मारे गए सात लोगों की अर्थियां एक साथ उठी जिसने भी यह नजारा देखा वह सन्न रह गया।  

मां के बाद पिता की मौत, बेटा अनाथ, दादी सहारा

हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता की भी मौत हो गई है। आलोक की पत्नी की साल 2020 में कोरोना से मौत हो गई। दोनों के जाने के बाद उनके 12 साल के बेटे हर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। अब हर्ष की बुजुर्ग दादी ही उसका सहारा हैं।