नाना पाटेकर थप्पड़ कांड पर नयी बात सामने आयी राज सोनकर ने बताया क्या हुआ था उस दिन

थप्पड़ कांड पर तुलसीपुर महमूरगंज के रहने वाले राज सोनकर ने घटना के बारे में पूरा किस्सा बताया। राज सोनकर ने बताया कि मैं तो सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था। लेकिन नाना पाटेकर ने मुझे थप्पड़ मार दिया। इससे मेरा अपमान हुआ।
थप्पड़ खाने वाले लड़के से बात करने पर पूरा इससे पता चला
फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने अपने एक फैन के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद तुलसीपुर महमूरगंज के रहने वाले राज सोनकर ने घटना का पूरा किस्सा बताया और कहा कि अब वह उनके फैन नहीं हैं। राज सोनकर ने बताया कि मैं तो सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था। लेकिन नाना पाटेकर ने मुझे थप्पड़ मार दिया। उनके बाउंसर ने तो मुझे गले से पकड़कर घसीटकर भगा दिया। इस घटना के बाद पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेरी बहुत बेइज्जती हुई है। मैं तो उनका बहुत बड़ा फैन था। इस घटना के बाद अब नाना पाटेकर उसके लिए सेलीब्रेटी नहीं रह गए हैं।
मैं तो गंगा स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट गया था, स्नान के बाद लौट रहा था तो देखा कि फिल्म की शूटिंग हो रही है। बुधवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने तुलसीपुर महमूरगंज के रहने वाले राज सोनकर को थप्पड़ जड़ दिया। राज ने बताया कि वायरल वीडियो में नाना पाटेकर ने जिस युवक को थप्पड़ मारा वह मैं ही हूं।
नाना पाटेकर को सामने देखकर तो मुझे एक पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ। इसके बाद मैं खुद को नहीं रोक सका और एक फोटो लेने के लिए उनके पास चला गया। जैसे ही मैं उनके पास गया नाना ने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके बाउंसर ने मुझे गले से पकड़कर वहां से भगा दिया। इसके बाद तो मैं वहां से भाग गया।
अब माफ़ी मांगने से क्या फायदा
नाना पाटेकर के माफी मांगने के सवाल पर राज ने कहा कि अब माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। उसकी बेइज्जती हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद तो मेरी खूब बेइज्जती हुई। मोहल्ले वाले भी नाराज हैं। मार खाने के बाद मैं वापस आ गया और किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया। मैंने नाना पाटेकर का माफी वाला वीडियो भी देखा। जिसमें वह सरासर झूठ बोल रहे हैं। वह घटना फिल्म का हिस्सा नहीं था और ना ही मैं फिल्म में कोई किरदार निभा रहा हूं। मैं तो आम दर्शक की तरह ही एक फोटो खिंचवाने गया था।
बता दें कि बुधवार को शूटिंग के दौरान नाना ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जनता ने जब नाना को भला बुरा कहना शुरू कर दिया तो शाम को उन्होंने सफाई देते हुए माफी मांगने वाला वीडियो जारी किया।