छूट भैया नेता औछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं.... कृष्णा गौर पै

छूट भैया नेता औछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं.... कृष्णा गौर जनभागीदारी के पैसे से हो रहा मूर्ति का निर्माण..... कांग्रेस........ रेल प्रशासन के बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की जा रही है........ कांग्रेस... भोपाल के भल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाबूलाल गौर स्थानोंकोत्तर महाविद्यालय मैं आज कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया है उनका आरोप है। कि भेल प्रशासन की जमीन पर महाविद्यालय का निर्माण किया गया उसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की मूर्ति जनभागीदारी से स्थापित की जा रही है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं वहीं क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे छूट भैया नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए इस प्रकार की ओछी राजनीति करते हैं जबकि कांग्रेस के बड़े-बड़े दिक्कत नेता बाबूलाल गौर जी का सम्मान करते थे उनकी इज्जत करते थे…

https://www.youtube.com/watch?v=sAtNxD2HEAg&t=78s