कान्हीवाड़ा :: वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित कन्हीवाडा मैं दिनांक:-13 /06 /2023
कान्हीवाड़ा :: वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्यादित कन्हीवाडा मैं दिनांक:-13 /06 /2023 / दिन मंगलवार को समिति प्रबंधक जगदीश प्रसाद डेहरिया के मार्गदर्शन में :: ( मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 ) का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जोकि कन्हीवाडा के मुकशीद पटेल जी की अध्यक्षता मैं एवं सुरेश ठाकुर जी छुई निवासी के मुख्य अतिथि की मौजूदगी में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मौजूद समिति के प्रबंधक जगदीश प्रसाद डेहरिया एवं समिति के वरिष्ठ कर्मचारी सुदामा प्रसाद भरद्वाज जी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ! मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत प्रबंधक जगदीश प्रसाद डेहरिया जीने इस योजना के कार्यक्रम की मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही ब्याज माफी योजना का सभी किसानों को टी वी मैं मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का प्रसारण भी दिखाकर इस योजना से सभी किसानों को अवगत कर