महिदपुर के भीमाखेडा में शिवलिंग पर नजर आया सांप, श्रद्धालुओं ने चमत्कार देख किया पुजन पाठ

महिदपुर के भीमाखेडा में शिवलिंग पर नजर आया सांप, श्रद्धालुओं ने चमत्कार देख किया पुजन पाठ एंकर : महिदपुर तहसील के गांव भीमाखेडा में निर्माणाधीन मुक्तेश्वर धाम मंदिर पर भगवान मुक्तेश्वर महादेव के शिवलिंग पर सांप ने बैठकर दर्शन दिए है। इस चमत्कार को देखने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सांप को दुध भी पिलाया है। हालाकि कुछ देर बार सांप वहां से चला गया। विओ : दरअसल महिदपुर तहसील के गांव भीमाखेडा में ग्रामीणों द्वारा पिछले 3 माह से मुक्तेश्वर धाम का निर्माण करवाया जाता है। जहां पर विभिन्न भगवानों की प्रतिमा स्थापित की गई है। ऐसे में आज सुबह जब श्रद्धालु मुक्तेश्वर महादेव की पुजा करने के लिए पहुंचे। तो उन्होंने मुक्तेश्वर महादेव की शिवलिंग पर एक सांप को बैठा हुआ देखा। सांप काफी समय से फन फैलाकर शिवलिंग पर बैठा रहा। जिसके …

https://www.youtube.com/watch?v=ILp9kgf7h_M