जगदीश परिहार दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने पर गिरफ्तार किया गया !
मध्य प्रदेश सिवनी के मंगवानी विद्युत वितरण केंद्र मै पदस्थ जे ,ई , जगदीश परिहार दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने पर गिरफ्तार किया गया ! मामला सिवनी के मंगवानी = म , प्र , विद्युत वितरण केंद्र:: के जे,ई जगदीश परिहार के द्वार किसान के खेत मे पम्प लगाने के लिये ठेकेदार सुरेन्द्र ठाकुर से स्टीमेट बनवाने के नाम से (दस हजार रुपए ) की मांग की गई थी जिसे लोकआयुक्त जबलपुर की टीम ने दसहजार रुपये सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया NMF NEWS जिला सिवनी से ब्यूरो चीफ मोहसिन रजा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=MJJ8xN0TYQ8https://www.youtube.com/watch?v=MJJ8xN0TYQ8