Jabalpur News: 31 दिसंबर को एपीआर कालोनी में आयोजित होगा सांस्कृतिक संध्या - परिवार मिलन समारोह

Jabalpur News: 31 दिसंबर को एपीआर कालोनी में आयोजित होगा सांस्कृतिक संध्या - परिवार मिलन समारोह

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 31 दिसंबर को एपीआर कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी कटंगा में भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी अध्यक्ष प्रवण अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष समारोह में शानदार 32 फुट की बैकग्राउंड एलसीडी में आर्केस्ट्रा एवं डीजे साउंड सहित डांस, ग्रुप डांस, एवं एक से एक जबलपुर की प्रतिभाओं द्वारा गायकी का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें कॉलोनी के बच्चे एवं महिलाओं द्वारा भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

ठंड से बचाव के लिए कार्यक्रम में बोनफायर का इंतजाम भी किया गया है। इस अवसर पर आपसे निवेदन है कि जिस भी कपल या परिजनों को प्रवेश कूपन प्राप्त करना है। वे एडवोकेट प्रणव अवस्थी(9826172383) सतीश तिवारी (+919424927060) आशीष शर्मा(+919329125506) मुकुल भागी (+918109111676) आरसी राय (+919752618435) से कूपन प्राप्त कर सकते है।

नोट:- असुविधा से बचने के लिए कूपन आज ही प्राप्त कर लें