Jabalpur News: स्कूल बस का अचानक पहिया निकला,एनएसयूआई ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

Jabalpur News: स्कूल बस का अचानक पहिया निकला,एनएसयूआई ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शुक्रवार को रानीताल क्षेत्र में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

विराज यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लिटिल किंगडम स्कूल की बस का पिछला पहिया अचानक 100 मीटर दूर जा गिरा, जिसमें 20 से अधिक बच्चे और शिक्षक सवार थे। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, पर यह घटना बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की भारी लापरवाही को उजागर करती है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने इस घटना पर जबलपुर कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) को लिखित शिकायत देते हुए मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यादव ने याद दिलाया कि कुछ दिन पूर्व भोपाल में SAM ग्लोबल यूनिवर्सिटी की बस का पहिया चलते समय निकल कर कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे, लेकिन उस हादसे के बाद प्रशासन सोया रहा। यह उदासीनता समान हादसों को बढ़ावा दे रही है, जिसे जबलपुर में दोहराया नहीं जाना चाहिए।