Jabalpur News: वन विभाग के शासकीय आवास में लोकायुक्त की दबिश, डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते पकड़ा

Jabalpur News: वन विभाग के शासकीय आवास में लोकायुक्त की दबिश, डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते पकड़ा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। वन विभाग के शासकीय आवास पर गुरूवार को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर को पकड़ा।

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि पाटन के शकील ने शिकायत की थी कि वह कारपेंटर एवं लकड़ी परिवहन का काम करता है। डिप्टी रेंजर ढेलन सिंह यादव ने उसे वन परिक्षेत्र में लकड़ी का काम एवं परिवहन का काम देने का भरोसा दिलाया था और उसके एवज में हर माह पांच हजार रूपयों की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसका सत्यापन किया और डेक्वॉय किया। गुरूवार को तय समय पर ढेलन सिंह के घर पर रिश्वत के 5 हजार रूपए दिलवाने के लिए आवेदक को भेजा गया था, जहां आवेदन उसे पांच हजार रूपए दे रहा था।

तभी उसके इशारा करते ही लोकायुक्त टीम ने छापा मार दिया और डिप्टी रेंजर के रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। ट्रेप दल में दल प्रभारी निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।