Jabalpur News: फ्लाईओवर में लगी लोहे की प्लेटों को चोरी करते पकड़ा गया युवक, राहगीरों ने पुलिस के हवाले किया
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। फ्लाईओवर में लगी 24 लोही की प्लेट, 13 नट चुराते एक चोर को राहगीरों ने दबोच लिया। जिसके बाद उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अजय केवट निवासी गढ़ा पुरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात्रि 11.15 बजे दोस्त प्रकाश बिशैले मोटर सायकिल से गोहलपुर से अपने घर गढ़ा पुरवा ब्रिज (फ्लाईओवर) से जा रहे थे। जैसे ही बल्देवबाग महिला मार्केट पेट्रोल पंप के ऊपर फ्लाई ओवर पर पहुंचे कि एक व्यक्ति ब्रिज में लगे बिजली के लोहे के खंबे में लगी कवर प्लेट पिंचिस एवं एलेंकी की मदद से खोल रहा था।
तभी वहां अन्य राहगीर कन्हैया पटेल एवं दुर्गेश कुशवाहा भी आ गये। व्यक्ति बिजली के खम्बे की कवर प्लेट खोल रहा था। पूछताछ में उससे अपना नाम फरीद खान पिता मोहम्मद हुसैन 50 वर्षीय निवासी टेढ़ी नीम हनुमानताल बताया।
जिसने 24 लोहे की प्लेट, 13 छोटे बडे लोहे के नट कीमती 25,000 रुपये करीब के खोलकर व चोरी कर बोरी में रखे था। इसके साथ ही 1 लोहे की एलंकी, 1 लोहे की पेन्चिस हाथ में लिए था। आरोपी को पुलिस के हवाले किया जहां उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।