Jabalpur News: ग्राम हिनोतिया की शासकीय भूमि से अतिक्रमणकारियों को किया गया बेदखल

Jabalpur News: ग्राम हिनोतिया की शासकीय भूमि से अतिक्रमणकारियों को किया गया बेदखल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज सोमवार को बरेला तहसील के अंतर्गत ग्राम हिनोतिया की शासकीय भूमि से अतिक्रमणकरियों को बेदखल कर दिया गया। कार्यवाही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त तहसीलदार शशांक दुबे के नेतृत्व में की गई।

ज्ञात हो कि ग्राम हिनोतिया में खसरा नम्बर 523, 524 एवं 525 की करीब 2.28 हेक्टेयर शासकीय भूमि के अलग-अलग हिस्से में कुछ लोगों द्वारा अस्थाई निर्माण कर अतिक्रमण करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने इन शिकायतों की जांच के निर्देश दिए थे। 

अतिक्रमणकारियों को शासकीय भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही के दौरान बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल, बरगी थाना प्रभारी सरिता पटेल, राजस्व निरीक्षक सुधीर सोनी, पटवारी श्रीमती पूनम गर्ग, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।