Jabalpur News:रांझी में सड़क पर गंदगी फैलाने वाले टाल संचालकों पर निगम की बड़ी कार्यवाही, लगाया 14 हजार का जुर्माना
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने और अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से आज नगर निगम की टीम ने संभाग क्रमांक 10 रांझी के अंतर्गत आने वाले लकड़ी के टालों पर सघन कार्यवाही की। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर लकड़ी रखने और आसपास गंदगी फैलाने वाले 6 टाल संचालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
कार्यवाही के दौरान टीम ने पाया कि कई टाल संचालकों ने मुख्य सड़क तक अपनी लकड़ियाँ फैला रखी थीं, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था बल्कि क्षेत्र में गंदगी भी फैल रही थी। निगम की टीम ने टाल संचालकों क्रमशः करण थापा, कमलजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह, मोर सिंह बाटला, राजीव कपूर, महेन्द्र यादव पर कार्यवाही की।
मिला 1 सप्ताह का समय--- जुर्माने के साथ-साथ निगम अधिकारियों ने टाल संचालकों से उनके वैध संचालन लाइसेंस और अनुमति पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस पर संचालकों ने दस्तावेजों की व्यवस्था के लिए निगम से एक सप्ताह का समय माँगा है। संबंधितों को कड़े शब्दों में नोटिस भी जारी किए गए हैं।
कार्यवाही के दौरान संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनिल मिश्रा, राजस्व निरीक्षक हरनारायण पटैल, अतिक्रमण दल प्रभारी दुर्गा राव आदि उपस्थित रहे। निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस प्रकार का अतिक्रमण और गंदगी पाए जाने पर टालों को सील करने जैसी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।