Jabalpur Cantt News: सैन्य भूमि में तान लिए शोरूम, रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर गोकलपुर मार्केट की शुरू हुई नपाई, चलेगा बुल्डोजर
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सेंट्रल आर्डिनेंस डिपो (सीओडी) से लगी हुई रक्षा मंत्रालय की जमीनों का सीमांकन किया जा रहा है। पहली बार है कि सीमांकन के साथ-साथ अतिक्रमणकर्ताओं को भी चिहिंत किया जा रहा है। वहीं अवैध निर्माणों को सेटेलाइट इमेज के साथ रिकार्ड में दर्ज किए जा रहे हैं।
इस सर्वे में रक्षा संपदा विभाग (डीईओ) के अमले के साथ ही स्थानीय सैन्य प्रशासन,जिला प्रशासन और कैंट बोर्ड के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उक्त सर्वे के तहत गोकलपुर मार्केट की दुकानों की भी नपाई की जा रही है। स्वाभिवक बात है कि उक्त पूरी भूमि रक्षा मंत्रालय की है,लिहाजा सर्वे पूरा होने के बाद अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा जाना तय है।
बड़े-बड़े शो रूम तान लिए - बताया जाता है कि भूमि रिकार्ड में रक्षा मंत्रालय के खाते में दर्ज जमीन में बड़े-बड़े शो रूम बना लिए गए हैं। बताया जाता है कि जब सर्वे टीम ने जमीन पर काबिज व्यापारियों से संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की मांग की तो उनके पास महज टैक्स की रशीदों के अलावा कुछ नही मिला। बात साफ है कि शासकीय बेशकीमती जमीन पर सेटिंग के सहरे अवैध निर्माण कर लिए गए। अब रक्षा मंत्रालय की सख्ती के बाद पूरे घालमेल का खुलासा हो रहा हैं।