Jabalpur Cantt News: सदर बाजार में फंगस-बदबूदार पेयजल की आपूर्ति
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सदर बाजार के कुछ गलियों में बीते पंद्रह दिनों से गंदा बदबूदार पेयजल की आपूर्ति हो रही है। कैंट बोर्ड प्रशासन को लगातार शिकायतें किए जाने के बाद भी रहवासियों को राहत नहीं मिल पा रही है। उल्टा हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। जिसके चलते लोंगो में अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे खुद कैंट बोर्ड प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
क्षेत्रीय रहवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि सदर बाजार काली मंदिर के पीछे गली नंबर 16 से लेकर 24 तक गंदे पानी की आपूर्ति हो रही हैं। यह सिलसिला बीते 15 दिनों से जारी है,पहले पानी मटमैला आता था। लेकिन अब पानी काला और फंगस युक्त आ रहा है।
यदि उक्त पानी लगातार पीया जाएगा तो यहां के रहवासी बीमार होना शुरू हो जाएंगे। लेकिन इसके बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। पिछले दिनों कैंट बोर्ड के एक पूर्व मेंबर द्वारा खुद पानी का सेंपल सीईओ राजीव कुमार को सौंपा गया था। लेकिन उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
पानी क्यों गंदा हो रहा , नहीं कर पा रहे पता - बताया जाता है कि कैंट बोर्ड के अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने के बाद गत दिवस दो-तीन कर्मचारियों को निरीक्षण के लिए भेजा गया था। उनके द्वारा कुछ स्थानों में खुदाई करवाकर देखा गया। सभवता: यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं मुख्य पाइप लाइन में लिकेज है, लेकिन कहीं भी पाइप लाइन टूटी हुई नही मिली। अब कैंट बोर्ड प्रशासन भी यह नहीं समझ पा रहा है कि पाइप लाइन में गंदगी आ कहां से रही हैं।