ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान को हुआ म्यूकोसाइटिस, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान  हिना खान को हुआ म्यूकोसाइटिस, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद अब नई बीमारी हो गई है. हिना ने बताया है कि अब उन्हें म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी हुई है, जो काफी दर्दनाक है. ये बीमारी कैंसर के मरीजों को ही ज्यादा होती है, आमतौर पर इलाज के दौरान कई लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. हम आपको बताते हैं कि म्यूकोसाइटिस कितनी खतरनाक बीमारी है और इसके क्या लक्षण होते हैं. साथ ही इसके इलाज को लेकर भी आपको जानकारी देंगे. 

म्यूकोसाइटिस एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो मुख्य रूप से कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली एक आम समस्या है. यह मुंह, गले या आंतों की मेमंबरेन (mucous membrane) में सूजन और छाले का कारण बनता है. म्यूकोसाइटिस एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. यह अक्सर कैंसर के मरीज को ही होता है. इस बीमारी की शुरुआत मुंह, गले और आंतों की मेम्बरेन में सूजन और छाले का कारण होता है. 

म्यूकोसाइटिस म्यूकोसा की सूजन है, जो आपके मुंह और आपके पूरे आंत संबंधी रास्ते लाइन यानि मेम्बरेन है. यह विकिरण या कीमोथेरेपी से जुड़े कैंसर इलाज के दौरान होने वाले साइड इपेक्ट्स है. म्यूकोसाइटिस अस्थायी है और अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन यह दर्दनाक हो सकता है और इसमें कुछ जोखिम भी होते हैं. म्यूकोसाइटिस म्यूकोसा की दर्दनाक सूजन है. जो अक्सर मुंह से लेकर आपकी आंतों तक प्रॉब्लम कर सकती है. 

म्यूकोसाइटिस मेरे शरीर को कैसे प्रभावित करता है?

कैंसर के इलाज के लिए डिज़ाइन की गई थेरेपी उन सभी कोशिकाओं पर हमला करेगी जो तेज़ी से विभाजित होती हैं. दुर्भाग्य से इसमें उस क्षेत्र में मौजूद कोई भी म्यूकोसा शामिल है. ये थेरेपी दोनों के बीच भेदभाव नहीं कर सकती हैं. श्लेष्म झिल्ली आपके पूरे जीआई ट्रैक्ट को लाइन करती है, जिसमें आपका मुंह, गला, ग्रासनली, पेट और छोटी और बड़ी आंतें शामिल हैं.

म्यूकोसाइटिस न केवल आपके म्यूकोसा में मौजूदा कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनकी खुद को दोहराने और ठीक करने की क्षमता को भी नुकसान पहुंचाता है. इसका मतलब है कि आपके शरीर के जिन हिस्सों को आमतौर पर उस सुरक्षात्मक बाधा की आवश्यकता होती है, वे अब अपने रोजमर्रा के कार्यों से जलन के संपर्क में हैं. आपके पाचन तंत्र में वह खाना है. ये हिस्से संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.

म्यूकोसाइटिस सबसे अधिक आपके मुंह और आपके गालों की अंदरूनी परत (बक्कल म्यूकोसा) को प्रभावित करता है. ये श्लेष्म झिल्ली विशेष रूप से संवेदनशील होती हैं. ओरल म्यूकोसाइटिस आपके मुंह के अंदर सूजन पैदा करता है - लाल, चमकदार, सूजा हुआ, कच्चा और दर्दनाक. यह अक्सर मुंह में घाव या मुंह में मवाद के सफेद धब्बे पैदा करता है.