Balaghat News: युवक ने घर में फंदे से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Balaghat News: युवक ने घर में फंदे से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी आवासटोली निवासी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक गोपाल पिता स्वर्गीय मोतीराम मेहरबान (24) का अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये कोतवाली थाना को भेजी जाएंगी।

घटना संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल इतवारी सब्जी मंडी में हमाली करता था। जिसके पिता की मृत्यु हो चुकी है, गोपाल की पांच बहन और वह इकलौता पुत्र था। इनमें तीन बहन की शादी हो गई है। मृतक अपनी मां व दो छोटी बहनों के साथ रहता था।

22 अक्टूबर की शाम मां व उसकी बहन सरेखा की मंडई गये हुये थे और वह घर में अकेला ही था। रात करीब 8.30 बजे मंडई से मृतक की बहन व मां वापस घर लौटे तो अंदर से सामने का दरवाजा बंद था। मृतक की छोटी बहन ने खिडक़ी से झांककर देखा तो गोपाल सामने कमरे में लोहे की हुक में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया।

जिससे उनके द्वारा शोर मचाते हुये पड़ोसियों को बताया गया। शोर सुनते ही पड़ोसी भी दौडक़र आये और दरवाजा को तोडक़र अंदर जाकर देखा तो युवक की हल्की सांसे चल रही थी। जिससे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत होना बताया।

डॉक्टर द्वारा तहरीर अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक के शव को रात होने से मरच्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। पुलिस द्वारा दूसरे दिन गुरूवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। युवक ने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाया परिवार भी समझ नहीं पा रहा है।