एशियन गेम्सःअब तक 30 मेडल,पीएम मोदी ने दी बधाई

एशियन गेम्सःअब तक 30 मेडल,पीएम मोदी ने दी बधाई

एशियन गेम्स में छठवें दिन भारत ने खबर लिखे जाने तक 5 मेडल जीत लिए हैं...शूटर्स ने 2 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते...वहीं निस में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने मेंस डब्ल्स में सिल्वर जीता...इसके साथ ही भारत के 30 मेडल हो गए हैं...जिसमें 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज शामिल हैं...10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया...50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेंस टीम ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया...ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अखिल शिरोन और स्वप्निल सुरेश ने 1769 स्कोर कर गोल्ड जीता...इस शानदार जीत के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी है...