लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड पाकर अमिताभ के छलके आंसू

एजेंसी, मुंबई
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मान मिला है। भारतीय सिनेमा की लिजेंड्री गायिका लता मंगेशकर को भारत का गौरव कहा जाता था। मुंबई में बच्चन को पुरस्कार से नवाजा गया।
बता दें कि इस सम्मान को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राप्त किया था। इस बार इसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को प्रदान किया गया है। इस समारोह में कई बड़े बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे।
...शर्मिंदा हूं, माफी दें
मंगेश्कर स्मृति दिवस पर मिला पुरस्कार लेते हुए अमिताभ ने इमोशनल होकर कहा कि मैंने कभी खुद को इसके लायक नहीं समझा, लेकिन हृदयनाथ मंगेशकर ने बहुत कोशिश की कि मैं यहां आऊं। पिछले साल आमंत्रित भी किया था। बिग बी ने आगे कहा कि हृदयनाथ जी, मैं आपसे पिछली बार के लिए माफी मांगता हूं। मैंने आपको बताया था कि मैं अस्वस्थ हूं। मैं यहां आना नहीं चाहता था। इस साल मेरे पास कोई बहाना नहीं था, इसलिए मुझे आना ही पड़ा। यह कहकर अमिताभ बच्चन स्टेज पर ही रोने लग गए थे।