पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग,गोल्डी बराड़ पर लगा आरोप

जाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा में घर के बाहर फायरिंग हुई है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर हमले का आरोप लगा है. मशहूर सिंगर का घर वैंकूवर के विक्टोरिया आईसलैंड में है. फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुट गई हैं.फायरिंग करने वाले हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
वहीं इसके अलावा कनाडा में एक और जगह फायरिंग की घटना हुई है. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
पोस्ट में लिखा गया है कि एक सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग करवाई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइसलैंड और वुडब्रिज टारनान्टो है, जिसकी जिम्मेदारी हम (रोहित गोदारा लॉरेंस विश्नोई) लेते हैं.
विक्टोरिया आइसलैंड में एपी ढिल्लों का घर है. पोस्ट में ढिल्लों के सलमान खान के साथ रिश्ते का भी जिक्र है.सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स का पता करने में जुट गई है.इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी.कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर अपनी बेबसाइट पर या आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पोस्ट में कहा गया है, कि जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं. अपनी औकात में रहो, वरना मारे जाओगे. सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई हैं. इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी. कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
इसी साल 14 अप्रैल की सुबह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. इस सनसनीखेज घटना को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के दो दिन बाद यानी कि 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था. बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.