गदर , OMG-2, जेलर, जाने किसकी कितनी कमाई ?

सनी देओल स्टारर 'गदर' ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है...'गदर 2' के मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन जारी कर दिया है... गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ 10 लाख की कमाई की है...फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो इस शुक्रवार पूरा हुआ...इसकी एक झलक बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रही है...दूसरी तरफ OMG-2 ने पहले दिन 10 करोड़ 26 लाख रुपए का कलेक्शन किया..वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दो दिनों में 75 करोड़ 35 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है...