राजधानी भोपाल मैं 17 -18 जून को ऑल इंडिया ई पी एफ एम्पलाइज संघ की बैठक
राजधानी भोपाल मैं 17 -18 जून को ऑल इंडिया ई पी एफ एम्पलाइज संघ की बैठक है| इस बैठक में प्रमोशन ,सॉफ्टवेयर ,पॉलिसी, ट्रांसफर जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे | भोपाल में 17 और 18 जून को ऑल इंडिया ईपीएफ एम्पलाईज संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की छवि बैठक भोपाल में होगी | इस बैठक में ट्रांसफर ,पॉलिसी ,सॉफ्टवेयर और प्रमोशन जैसे मुद्दों पर मंथन किया जाएगा | राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारी भोपाल पहुंच गए हैं | केंद्रीय न्यासी बोर्ड के सदस्य संकरी मलेषम, भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एमपी सिंह, मप्र के महामंत्री मधुकर सावले, ऑल इंडिया ईपीएफ एम्पलाईज संघ के सचिव जनरल राकेश कुमार सिंह, ऑफिस सेक्रेटरी शिव कुमार शुक्ला, खजांची करण सिंह, वर्किंग प्रेसिडेंट संबोध कुमार, इत्यादि मेम्बर शुक्रवार को भोपाल पहुंचे | उन्होंने मीटिंग के संबंध में स्थानीय पदाधिकारी भोपाल यूनिट के सचिव विक्रम सिंह तोमर, शरद नामदेव ब्रेजेश सिंह ठाकुर, पवन पोरिया, आदि से चर्चा की | संघ के पदाधिकारियों नेअपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त व्ही. रंगनाथ क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वर्ग -1 अमिताभ प्रकाश के साथ बैठक की | कर्मचारियों से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की जिसमें कार्यालय में स्टाफ की अत्यंत कमी और कार्यालयीन सॉफ्टवेयर की खराब स्थिति पर चर्चा की गई | सचित सिंह ने बताया कि कैसे ऑल इंडिया इपीएफ एम्पलाईज संघ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के ट्रांसफर पॉलिसी से राहत दिलाई और उस पॉलिसी को पूरी तरह समाप्त कराया भोपाल से रजनी सिंह राजपूत की रिपोर्ट