Jabalpur News: हमलावर बोला...तू ने मेरे पिता को जेल भेजा है और घोंपा दिया चाकू
Jabalpur News: The attacker said… you have sent my father to jail and stabbed him with a knife
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मंगलवार की रात गोहलपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर इलाके में NSUI के प्रदेश सचिव यशु नीखरा पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले के पीछे जो वजह सामने आई है वह काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, कुछ दिनों पहले हमलावर युवकों में से एक के पिता को किसी मामले में पुलिस ने जेल भेज दिया था। उसी बात का बदला लेने के लिए बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हमला किया था।
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि चाकूबाजी की वारदात में घायल एक युवक को उपचार के लिए लाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर शांति नगर निवासी यशु नीखरा घायल अवस्था में मिला। यशु नीखरा ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल सवार युवक आए और गाली-गलौच करते हुए बोले तुम ने मेरे पिता को जेल भिजवा है।
बस इतना कहते हुए पेट में चाकू मार दिया। चाकू का वार इतना घातक था कि यशु की आंतें बाहर आ गई थी। पूछताछ में पता चला की चंडालभाटा के समुंद्रे सरनेम वाले युवक ने अपने साथी के साथ चाकू से मारा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गनीमत यह रही की पूर्व विधायक विनय सक्सेना के प्रयास से रात में ही यशु का आपरेशन करने चिकित्सक राजी हो गए। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
