Jabalpur News: बरेला में ट्रक चालक ने मचाया कोहराम, दुपहिया वाहनों को रौंदा
Jabalpur News: Truck driver created chaos in Barela, crushed two-wheelers

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गुरुवार की शाम बरेला शारदा मंदिर के सीमप तेज भागता चला आ रहा ट्रक क्रमांक RJ09 7999 अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं बेलगाम ट्रक को देख मौके पर भगदड़ मच गई। लेकिन इसके बाद भी ट्रक की रफ्तार कम नहीं हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया और टोल नाकों के पास उसे रोक लिया।
पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि उसके वाहन का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके चलते वह रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था। इधर, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपनी निगरानी में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DND1OfEsrmu/?igsh=MXYyaW9kY3U5NWkwYw==