Jabalpur News: नर्मदा पूजन के साथ राघवेंद्र सिंह ने संभाली जबलपुर कलेक्टर की कमान, पहले ही दिन फीस वसूली की शिकायत लेकर पहुंचे परिजन

Jabalpur News: Raghavendra Singh took over as Jabalpur Collector with Narmada Pujan, on the very first day, family members reached with a complaint of fee collection

Jabalpur News: नर्मदा पूजन के साथ राघवेंद्र सिंह ने संभाली जबलपुर कलेक्टर की कमान, पहले ही दिन  फीस वसूली की शिकायत लेकर पहुंचे परिजन

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। प्रशासनिक फेरबदल के तहत जबलपुर जिले के कलेक्टर बने राघवेंद्र सिंह ने आज गुरुवार को नर्मदा पूजन के बाद पदभार संभाला। आगर मालवा के कलेक्टर रहे नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जबलपुर पहुंचने के बाद सुबह गौरीघाट में मां नर्मदा के समक्ष शीश नवाकर जिले की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की।

गौरीघाट से लौटकर राघवेंद्र सिंह सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने स्कूल फीस वसूली से परेशान परिजनों की शिकायत भी सुनी।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में नवागत कलेक्टर ने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं पारदर्शी प्रशासन, समयबद्ध जनसुनवाई, विकास कार्यों को गति देना और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/JQQRbDx1EoY