Jabalpur News: बदमाशों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों को चाकू से गोदा, रांझी बड़ा पत्थर का मामला
Jabalpur News: Miscreants stabbed five members of the same family with a knife, Ranjhi Bada Patthar case
 
                                आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानाक्षेत्र के बड़ा पत्थर में बदमाशों ने एक ही परिवार के पांच लड़कों पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से चले गए। आरोपियों के खिलाफ रांझी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नई बस्ती सुभाष नगर में रहने वाला राज सिंह रिश्ते में लगने वाले अपने भाई निखिल, मोहित, आयुष और देव सिंह के साथ ग्राम झुरझुरु स्थित अपने खेत से खाना खाकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वे लोग बड़ा पत्थर के पास पहुंचे, सामने से सत्यम साहू और तीन अन्य लड़के आ रहे थे, जिन लोगों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर सत्यम और उसके साथियों ने मिलकर पांचों पर चाकूओं से हमला कर दिया। घटना में उन पांचों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रह है कि सत्यम और राज का पुराना विवाद चल रहा था, जिसे भुनाने के लिए ही उन पर हमला किया गया। घटना के सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
