Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने मारी मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर 3 की मौत, अनियंत्रित होकर कार भी पलटी
Jabalpur News: High speed car hit motorcyclists, 3 died, car also overturned after losing control
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव के पास पैदल सड़क क्रास कर रही महिला को बचाने के प्रयास में बहकी कार ने उक्त महिला को टक्कर मारते हुए सामने से पल्सर बाइक में आ रहे युवक को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी मां और सड़क क्रास कर रही महिला की मौत हो गई। हासदे में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पाटन पुलिस ने प्राथमिक जांच-पड़ताल करते हुए पंचनामा कार्रवाई कर 3 लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए सड़क हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बाइक को जप्त कर लिया है।
पाटन पुलिस ने बताया कि पाटन-शहपुरा मार्ग में ग्वारी गांव के पास पैदल सड़क क्रास कर रही महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुए सफेद क्रेटा कार (एमपी20 जेडएन 8904) के चालक ने उक्त महिला फगुनी बाई को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 9473 को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक में युवक शोएब अपने भाई फैजान और मां शकीला बी के साथ जा रहे थे। दुर्घटना में फगुनी बाई, मां शकीला बी. और बेटे शोएब की मौत गई है, जबकि फैजान की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकरा गई, जिसमें कार सवार 3 लोगों को भी चोटें पहुंची हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक और उसमें सवार युवकों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
नाले में मिली फगुनी की लाश- बताया जाता है कि सड़क क्रास कर रही महिला तेज रफ्तार कार की टक्कर लगते ही उछलकर सड़क के किनारे स्थित नाला में जाकर गिर गई थी। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लहूलुहान पड़े बाइक सवारों पर सबकी नजर पड़ी लेकिन फगुनी बाई पर किसी का ध्यान नहीं गया। कई घंटे बीत जाने के बाद लोगों का ध्यान गया कि नीचे पानी में किसी महिला की लाश पड़ी है।
पुलिस ने कार सवार घायलों सहित रमजान के कथन दर्ज किए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार- जानकारी के मुताबिक शहपुरा बायपास में रहने वाले शेख रफीक की पत्नी शकीला बी अपने 2 बेटो शोएब और फैजान के साथ बाइक से शहपुरा में एक करीबी रिश्तेदार के घर हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
